Happy Friendship Day Quotes

Happy Friendship Day 2022 Quotes with Images in Hindi:  दोस्त के बिना जीवन अधूरा होता है। क्योंकि, एक दोस्त ही होता है जिससे आप अपन सबकुछ शेयर कर सकते हैं। दोस्तों के लिए एक खास दिन भी बन चुका है, जिसे फ्रेंडशिप डे के नाम से हम जानते हैं।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं