Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra PMBJK (प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र)
Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Yojana in Hindi – जन औषधि योजना BPPI ने पुरे देश मे शुरू किया है | Jan Aushadhi Yojana क्या है और इस योजना से आप कैसे लाभ ले सकते है |
Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Pariyojana PMBJK Toll Free Number
1800-180-8080
What is Jan Aushadhi Yojana (जन औषधि योजना क्या है ?)
जन औषधि योजना एक अभियान है जिसमे आम जनता को काम कीमत मे मेडिसिन उपलब्ध करायी जा सके | जैसा की आप सभी जानते है भारत एक गरीब देश है जहा पर बीमारिया आर्थिक संकट के कारन बहुत हे भयावह रूप ले लेती है | इन बीमारियों मे सबसे ज्यादा खर्चा मेडिसिन लेने मे होती है तो इस प्रकार संकट को देखते हुए एक जन औषधि स्कीम (Jan Aushadhi Scheme ) चलायी गयी है जिसमे जेनेरिक दवाये होती है | जेनेरिक दवाये महंगी ब्रांडेड दवाओं जैसे हे होती है लेकिन इनके कीमत मे काफी अंतर होता है जबकि क्वालिटी मे कोई अंतर नहीं होता है |
तो इस प्रकार जान औषधि केंद्र के कारन हर गरीब भारतीय को भी हर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जेनेरिक मेडिसिन मिल पाएंगी |
Jan Aushadhi Yojana Started (जन औषधि अभियान की शुरुआत)
जन औषधि योजना की शुरुआत २३ अप्रैल २००८ मे की गयी थी जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को जेनेरिक दवाइया सस्ते दामों मे उपलब्ध करना और जेनेरिक मेडिसिन के बारे मे लोगो को जागरूक करना था |
Who is Eligible to Open Jan Aushadhi Store (जन औषधि स्टोर कौन ओपन कर सकता है)
कोई भी व्यक्ति या व्यवसायी, अस्पताल, NGO, चैरिटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिसनर Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है |
SC, ST, एवं दिव्यांग आवेदकों को Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए 50,000 रूपये तक की दवाइयां अग्रिम रूप से दी जायेंगी|
What is the Generic Medicine (जेनेरिक मेडिसिन क्या होती है )
जन औषधि के अंतर्गत आने वाली जेनेरिक दवाये ब्रांडेड नहीं होती लेकिन किसी ब्रांड से काम नहीं होती है | जेनेरिक दवाइयों का उपयोग करने से आपको प्रॉपर रिलीफ मिलता है | जबकि ब्रांडेड दवाइया काफी सस्ती होती है |
Who is Responsible for Jan Aushadhi Bhartiya Pariyojana (जन औषधि का सञ्चालन कौन करता है )
जन औषधि का सञ्चालन Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India (BPPI) करता है | जन औषधि के बारे मे मार्केटिंग करना, आम लोगो को जान औषधि के बारे मे जागरूक करना यह सारी जिम्मेदारी BPPI की होती है | यहाँ तक की जान औषधि केंद्र तक दवाई भेजना भी BPPI का ही काम होता है |
Rules for Opening Jan Aushadhi Store (जन औषधि स्टोर खोलने की शर्ते )
* जन औषधि स्टोर के लिए 120 स्क्वायर फ़ीट का स्पेस होना चाहिए | आप जहा जन औषधि खोलना चाहते है उसे देखने खुद PBBI की टीम आएगी |
* एप्लिकेंट के पास फॉर्मिस्ट का सर्टिफिकेट (B FARMA या D FARMA ) होना चाहिए |
*एप्लिकेंट के पास रिटेल ड्रग लाइसेंस और GST नंबर होना चाहिए |
Government contribution for opening Jan Aushadhi Store क्या जन औषधि स्टोर ओपन करने मे सरकार मदद करेगी
* जन औषधि स्टोर ओपन करने के लिए सरकार 2.5 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करती है | जन औषधि स्टोर को शुरू करने के लिए स्टोर मालिक को 2 लाख रुपये सरकार देगी और साथ मे 50 हजार रूपये कंप्यूटर व प्रिंटर जैसे उपकरण लगाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी |
* जन औषधि स्टोर मालिकों को दवाये MRP से 16% काम दाम मे दी जाती है | ताकि स्टोर मालिक सीधा यहाँ से पैसे कमा सके |
* जन औषधि स्टोर को 12 महीनों के लिए उसकी sale का 10% अतरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा | अधिकतम 10000 रूपये हर महीने होगा|
* पूवोत्तर राज्यों/ नक्शल प्रभावित इलाकों/ आदिवासी इलाकों में यह इंसेंटिव 15% और इंसेंटिव राशी 15000 रुपये हर महीने होगी|
जन औषधि केंद्र हमारे सरकार की एक योजना है जिसमे आपको सस्ते दामों मे मेडिसिन उपलब्ध करायी जाएगी |